अखिलेश यादव का सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार, कहा- “बुलडोजर चुनाव चिन्ह लेकर इलेक्शन लड़ जाइए……”

The Hindi Post

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है.

अब अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर आप और आपका बुलडोजर इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए. आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी. वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप बीजेपी में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं. अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी.”

दरअसल, अखिलेश यादव सपा कार्यालय में पार्टी के गोरखपुर संगठन के कामकाज की मंगलवार को समीक्षा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बुलडोजर एक्शन को लेकर बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा. अखिलेश का यह रिएक्शन बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आया.

Advertisement

अखिलेश यादव के बयान पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया. सीएम योगी ने बुधवार को कहा कि बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि दंगाइयों के आगे नतमस्तक होने वाले लोग यह नहीं कर सकते हैं. सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव यह जानते हैं.

इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि अब टीपू भी सुल्तान बनने चले हैं. उन्होंने कहा, “एक धारावाहिक आया था – मुंगेरी लाल के सपने. इन्हें जब मौका मिला तो इन्होंने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.”

सीएम योगी के दम-दिमाग वाले बयान पर जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता, स्टीरिंग होता है. अखिलेश ने कहा कि जो बुलडोजर की बात करते हैं, वह बताएं कि क्या सीएम आवास का नक्शा पास है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!