अपने मॉडलिंग करियर की शरुआत में ऐश्वर्या राय को मिली थी इतनी फीस, अभिनेत्री का मॉडलिंग बिल आया सामने

फोटो: इंस्टाग्राम/ऐश्वर्या राय

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के करियर के शुरूआती दौर के मॉडलिंग बिल की एक कॉपी इंटरनेट पर सामने आई है। बिल 23 मई 1992 का है। ऐश्वर्या 1994 में प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड का खिताब जीती थी। यह बिल उनके इस खिताब को जीतने के दो साल पहले का है।

यह बिल दर्शाता है कि ऐश्वर्या को एक पत्रिका की शूटिंग के लिए काम के बदले में 1,500 रुपये मिले थे।

इससे यह पता चलता है कि ऐश्वर्या, कृपा क्रिएशन्स (Krupa Kreations ) नामक फर्म के लिए एक मैगज़ीन कैटेलॉग शूट में मॉडल के तौर पर काम करने के लिए राजी हुई थी।

बिल पर ऐश्वर्या के हस्ताक्षर हैं और और यह डील मुंबई में हुई थी।

Aishwarya Rai's modelling bill

विमल उपाध्याय नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्विटर पर मैगजीन शूट की तस्वीरों को साझा किया, जिसमें कैटलॉग फोटो और मैगजीन कवर शामिल हैं।

ट्वीट में लिखा था, “नमस्कार, आज मैं अपने द्वारा प्रकाशित फैशन कैटलॉग की 30 वीं वर्षगांठ मना रहा हूं। ऐश्वर्या राय, सोनाली बेंद्रे, निकी अनेजा, तेजस्विनी कोल्हापुरे वो मॉडल्स थी जिन्होंने इसमें पोज दिया था।”

इस बीच, ऐश्वर्या ने हाल ही में कान फिल्म महोत्सव के 75वें संस्करण में अपनी 21 वीं उपस्थिति दर्ज की।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!