अन्नाद्रमुक विधायक पलानी कोरोना पॉजिटिव
चेन्नई | सत्ताधारी अन्नाद्रमुक पार्टी के श्रीपेरंबुदूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक के पलानी को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद उन्हें एमआईओटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी अस्पताल के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी के अनुसार, 57 वर्षीय पलानी को शुक्रवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अधिकारी ने कहा कि विधायक की हालत स्थिर है।
पलानी तमिलनाडु में कोरोनावायरस पॉजिटिव होने वाले दूसरे विधायक हैं।
हाल ही में कोरोनावायरस से डीएमके विधायक जे. अंबाझगन का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह चेपक-तिरुवल्लिकेनी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे।
आईएएनएस