महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा का नया दावा, कहा – महिला ने खुद अपनी सीट पर किया पेशाब

Shankar Mishra IANS Jan 11 2 (1)

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | बीते साल नवंबर में एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने कोर्ट को शुक्रवार को बताया कि महिला ने खुद अपनी सीट पर पेशाब किया था.

मिश्रा ने कोर्ट को बताया कि “मैं आरोपी नहीं हूं”. पेशाब करने वाला कोई और होगा या पेशाब उस महिला यात्री ने ही किया होगा.

उन्होंने आगे दावा किया कि महिला किसी प्रोस्टेट संबंधित रोग से पीड़ित थी. शंकर ने कहा कि फ्लाइट में बैठने की व्यवस्था ऐसी थी कि कोई भी महिला की सीट पर नहीं जा सकता था. साथ ही, शिकायतकर्ता महिला के पीछे बैठे व्यक्ति ने ऐसी कोई शिकायत (पेशाब करने की) नहीं की है.

शंकर मिश्रा से पूछताछ के लिए उसकी कस्टडी मांगने की दिल्ली पुलिस की याचिका पर अदालत की ओर से जारी नोटिस पर मिश्रा ने यह जवाब दिया है.

पुलिस ने 7 जनवरी को शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से अरेस्ट किया था. शंकर, मुंबई का रहने वाला है. यह मामला सुर्खियों में आने के बाद, शंकर का कथित तौर पर कही पता नहीं चल रहा था. उसकी लास्ट लोकेशन बेंगलुरु बताई जा रही थी. दिल्ली पुलिस ने उसे फिर बेंगलुरु से पकड़ा ओर दिल्ली लेकर आई.

उसी दिन शंकर को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने 7 जनवरी को मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!