‘अग्निपथ’ योजना को वापस नही लिया जाएगा, सभी भर्तियां इसके अंतर्गत की होंगी: सरकार
देश भर में ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच, सरकार ने साफ कर दिया है कि यह योजना वापस नहीं होगी। रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अग्निपथ योजना को वापस नही लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि फौज में सभी भर्तियां ‘अग्निपथ’ योजना के अंतर्गत ही होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़, इस सब की आर्मी में कोई जगह नहीं है।
जनरल पुरी ने कहा कि हर वो युवा जो अग्निवीर बनना चाहता है उसको यह शपथ लेनी होगी कि उसका हिंसक प्रदर्शनों में कोई रोल नहीं रहा है। “उनको यह बात लिखित में देनी होगी और पुलिस इसका सत्यापन करेगी।”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे