ED ने कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी को भी भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | रणबीर कपूर के बाद, प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने महादेव बुक्स कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा और हीना खान जैसी मशहूर हस्तियों को तलब किया है.

ED के एक सूत्र ने कहा कि एजेंसी ने तीनों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में उसके सामने पेश होने के लिए कहा है.

वित्तीय जांच एजेंसी द्वारा बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को तलब करने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है.

सूत्र ने कहा कि कई मशहूर हस्तियां जांच एजेंसी के रडार पर हैं और आने वाले दिनों में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

आरोप है कि कई मशहूर हस्तियों ने मोटी रकम के बदले महादेव बुक्स के मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन को प्रमोट किया था.

सूत्र ने कहा, यहां तक कि संयुक्त अरब अमीरात में फर्म के प्रमोटर सुनील चंद्राकर की भव्य शादी में भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया था और पिछले महीने ली गई तलाशी के दौरान वित्तीय जांच एजेंसी को होटलों के भुगतान और परिवहन खर्च का विवरण मिला था.

आरोप है कि महादेव बुक्स ने दुबई में विवाह समारोह कार्यक्रम पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे. ED की जांच में यह भी पता चला है कि शादी में परफॉर्म करने के लिए मशहूर हस्तियों को हायर किया गया था. वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से हायर किया गया था और नकद भुगतान करने के लिए हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया गया था.

ED ने 15 सितंबर को कहा था कि उसने मामले के सिलसिले में कोलकाता, भोपाल और मुंबई में तलाशी लेने के बाद 417 करोड़ रुपये जब्त किए थे.

वित्तीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा था कि ईडी ने हाल ही में कोलकाता, भोपाल, मुंबई आदि शहरों में महादेव ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ व्यापक तलाशी ली थी और बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सबूत हासिल किए थे और अपराध की आय (अपराध द्वारा अर्जित आय) 417 करोड़ रुपये जब्त कर लिए थे.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!