यूपी : लखनऊ में कुत्ते पालने से घबरा रहे लोग, नगर निगम से मांग रहे मदद
लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पालतू कुत्तों के हमले करने की खबरें जैसे-जैसे सामने आ रही है, लोग घबराने लगे हैं. नतीजा यह है कि लोग नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क कर पालतू पिटबुल डॉग को छोड़ने की बात कह रहे हैं.
एक अधिकारी ने कहा, “हमले की घटनाओं के बाद लोग अब पिटबुल डॉग को रखने से डर रहे हैं, खासकर वे लोग, जिनके घर में बच्चे हैं. समस्या यह है कि हमारे पास इतने सारे पिटबुल डॉग्स की देखभाल करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा नहीं है.”
पिटबुल के मालिक हरीश चंद्र तिवारी ने कहा कि वे अपने तीन साल के पिटबुल डॉग से काफी प्यार करते है, लेकिन अब वे इसे पालने में घबरा रहे हैं.
उन्होंने कहा, “मेरे दो पोते-पोतियां हैं, जो कुत्ते के साथ खेलते है. आपको नहीं पता होता कि पिटबुल कब हिंसक हो जाएं. पिटबुल द्वारा हमले किए जाने के मामले अलग-अलग जगहों से सामने आ रहे हैं. मैंने ऐसे लोगों से बात की है जो कुत्ते को गोद लेने के इच्छुक हो सकते हैं, लेकिन कोई भी इसको अपनाने को तैयार नहीं है. मैं चाहता हूं कि मेरे कुत्ते की देखभाल की जाए. मैं उसे सड़कों पर नहीं छोड़ सकता.”
नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि जब एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने जुलाई में अपनी 82 वर्षीय मालकिन को मौत के घाट उतार दिया, तो आठ से अधिक लोगों ने कुत्ते को गोद लेने की पेशकश की थी, लेकिन अब सबकी सोच बदल गई है.
उन्होंने कहा, मेरठ, नोएडा और लखनऊ में हमलों के बाद, लोग अब पिटबुल को गोद लेने से डर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा में कम से कम पांच से छह पिटबुल कुत्तों को उनके मालिकों ने एक एनजीओ के बाहर छोड़ दिया है.
आईएएनएस