अदनान सामी की लेटेस्ट फोटो देख कर चौंक जायेंगे आप, पहचानना हुआ मुश्किल, तस्वीरें हुई वायरल
मुंबई | बॉलीवुड के मशहूर गायक अदनान सामी की मालदीव की छुट्टियों की ताजा तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वायरल हुई तस्वीरों में सामी बेहद ही फिट नजर आ रहे हैं.
सामी इस समय अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे है. उन्होंने अपनी और परिवार की एन्जॉय करते हुए फोटो इंस्टाग्राम पर साझा किए है. इन तस्वीरों ने सामी के प्रशंसकों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को आश्चर्यचकित कर दिया है. सामी ने काफी वजन कम किया है जिसके कारण वो बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे है.
उन्होंने अपनी बेटी के साथ पूल में चिल करते हुए एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, “वक्त बर्बाद करने का बिल्कुल समय नहीं है और इसलिए ‘चलो मजा शुरू करें.”
उन्होंने एक सेल्फी भी साझा की है. इस सेल्फी में सामी पहचान में ही नहीं आ रहे.
रिपोटर्स के मुताबिक, जब सामी ने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उनका वजन 200 किलो से भी ज्यादा था. वह ‘भर दो झोली’, ‘लिफ्ट करादे’ और ‘सुन जरा’ जैसे कई अन्य गीतों को गाने के लिए लोकप्रिय हैं.
आईएएनएस