घर में लटकी हुई मिली एक्ट्रेस/मॉडल अपर्णा, पुलिस जांच में जुटी

0
300
The Hindi Post

तिरुवनंतपुरम | अभिनेत्री अपर्णा नायर की आत्महत्या के एक दिन बाद पुलिस ने शुक्रवार को जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने की अपर्णा नायर की मौत के मामले में FIR दर्ज कर ली है. करमना पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.

जांच से पता चला कि कुछ घरेलू कारणों से अभिनेत्री पिछले कुछ दिनों से परेशान थी.

33 वर्षीय अपर्णा गुरुवार देर शाम अपने घर पर फंदे से लटकी मिली थी. उनके पति ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी.

सूत्रों के अनुसार, अपर्णा ने आखिरी कॉल अपनी मां को की थी. पर दोनों की क्या बात हुई थी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

शुक्रवार को शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. अपर्णा नायर ने कुछ फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया था.

उनके परिवार में उनके पति और दो छोटे बच्चे हैं.

पुलिस अपर्णा के पति के अलावा उनकी मां और बहन के बयान रिकॉर्ड करेगी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post