नाबालिग खिलाड़ी से मालिश कराने पर एक्शन, क्रिकेट कोच को किया गया सस्पेंड
देवरिया में नाबालिग खिलाड़ी से मालिश कराने वाले क्रिकेट कोच को निलंबित कर दिया गया है. मालिश कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल वीडियो पर खेल निदेशालय ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स लेट कर कमर में मालिश करवा रहा है. बताया जा रहा है कि मालिश कर रहा लड़का नाबालिग है और एक प्रशिक्षु खिलाड़ी है.
VIDEO | तुर्की में भूकंप के 2 दिन बाद 2 महीने का बच्चा मलबे के नीचे से सही सलामत निकाला गया, चूस रहा था अंगूठा
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम, देवरिया के छात्रवास का है.
मालिश कराने वाले कोच अब्दुल अहद हैं. उनको निलंबित कर दिया गया है. खेल निदेशालय के आदेश के तहत निलंबन की अवधि में अब्दुल अहद क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से अटैच रहेंगे.
फिलहाल, खेल निदेशक ने इस पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है, जो जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क