टाटा स्टील के अधिकारी की हत्या करने का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, दारोगा भी हुए घायल
गाजियाबाद | गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में शुक्रवार को पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश को गोली लग गई. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
चार मई को टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड के साथ लूटपाट हुई थी. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश वांछित थे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 मई को थाना साहिबाबाद इलाके में पुलिस एवं दो बाइक सवार बदमाशों में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त एवं एक उप निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तुरन्त ही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस दौरान एक बाइक सवार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है.
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराए गए बदमाश की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. उसका नाम अक्की उर्फ दक्ष था. वह सीलमपुर दिल्ली का रहने वाला था. चार मई को थाना शालीमार गार्डन इलाके में हुई लूट एवं हत्या की घटना में वह वांछित था. उसके कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन एवं एक अवैध असलाह बरामद किया गया है.
गौरतलब है कि गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाले विनय त्यागी 3 मई की रात 11 बजे तक जब अपने घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने खोजना शुरू कर दिया था. पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई थी.
सुबह 3 बजे के आसपास घर से 3 किलोमीटर दूर सड़क के किनारे उनका शव मिला. पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया था कि विनय त्यागी का लैपटॉप, मोबाइल और पर्स गायब है. जिसके बाद से बदमाशों की तलाश की जा रही थी.
Reported By: IANS
Edited By: Hindi Post Web Desk