दक्षिण कोरिया: हैलोवीन फेस्टिवल में 50 लोगों को पड़ा दिल का दौरा, हड़कंप

फोटो: ट्विटर

The Hindi Post

सियोल | दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में कम से कम 50 लोगों को दिल का दौरा पड़ने की खबर है. यह तब हुआ जब वहां हैलोवीन पार्टी चल रही थी. इस पार्टी के दौरान भगदड़ मच गई. पार्टी में बहुत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए है. यह जानकारी दमकल विभाग ने दी.

जिन लोगों को दिल का दौरा पड़ा है उनको CPR दिया जा रहा है.

योनहाप समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट किया कि आपातकालीन अधिकारियों को इटावन (सियोल में स्थित) में लोगों से कम से कम 81 कॉल आए, जिसमें कहा गया कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है.

यह भगदड़ इटावन जिले में हैमिल्टन होटल के पास मची. भगदड़ मचने से पहले बड़ी संख्या में लोग होटल के पास एक संकरी गली में इक्कठा थे.

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने एक आपातकाल बैठक में अधिकारियों को त्वरित प्राथमिक उपचार और घायलों का इलाज करने का आदेश दिया है.

राष्ट्रपति ने अधिकारियों को इटावन में आपातकालीन चिकित्सा अधिकारियों को तैनात करने और आपातकालीन बेड्स को सुरक्षित करने का भी आदेश दिया है.

अधिकारियो ने कहा कि सियोल के मेयर ओह से-हून, जो यूरोप की यात्रा पर हैं, ने दुर्घटना के मद्देनजर स्वदेश लौटने का फैसला किया है.

अग्निशमन अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि लगभग 100 लोग घायल हुए हैं और 50 लोगों को दिल का दौरा पड़ा है.

ians


The Hindi Post
error: Content is protected !!