दक्षिण कोरिया: हैलोवीन फेस्टिवल में भगदड़ मचने, दिल का दौरा पड़ने से 146 की मौत, 150 घायल

0
496
The Hindi Post

सियोल | दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के इटावन जिले में हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 146 लोगों की जान चली गई है. इस भीषण घटना में 150 लोग घायल भी हुए है जिनका इलाज किया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना शनिवार शाम को हैमिल्टन होटल के पास एक संकरी ढलान वाली गली में हुई. यहां पार्टी करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. अधिकारियों ने बताया कि 146 लोगों की मौत हो गई है.

योनहाप समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट किया कि हैलोवीन पार्टियों में शामिल होने के लिए हजारो लोग आए थे.

योंगसन में (जिसमें इटावन भी शामिल है) अग्निशमन विभाग के प्रमुख चोई सेओंग-बीओम, ने संवाददाताओं से कहा कि हैलोवीन उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए है.

यह भगदड़ इटावन जिले में हैमिल्टन होटल के पास मची. भगदड़ मचने से पहले बड़ी संख्या में लोग होटल के पास एक संकरी गली में इक्कठा थे.

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने एक आपातकाल बैठक में अधिकारियों को त्वरित प्राथमिक उपचार और घायलों का इलाज करने का आदेश दिया है.

राष्ट्रपति ने अधिकारियों को इटावन में आपातकालीन चिकित्सा अधिकारियों को तैनात करने और आपातकालीन बेड्स को सुरक्षित करने का भी आदेश दिया है.

अधिकारियो ने कहा कि सियोल के मेयर ओह से-हून, जो यूरोप की यात्रा पर हैं, ने दुर्घटना के मद्देनजर स्वदेश लौटने का फैसला किया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post