आम आदमी पार्टी ने लोक सभा की चार सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार, नामों की हुई घोषणा
आगामी लोक सभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पांच उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि AAP INDIA अलायन्स (गठबंधन) का हिस्सा है. पार्टी पांच राज्यों में 23 उम्मीदवार उतारेगी. पांच नामों का एलान पहले किया जा चुका है और पांच उम्मीदवारों के नाम आज घोषित किए जा रहे है.
ये पांच उम्मीदवार है सोमनाथ भारती, सहीराम पहलवान, महाबल मिश्रा, कुलदीप और सुशील गुप्ता.
भारती नई दिल्ली से तो सहीराम पहलवान दक्षिणी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली से तो कुलदीप कुमार पूर्वी दिल्ली से चुनावी मैदान में किस्मत अजमाएंगे.
सुशील गुप्ता हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोक सभा सीट से मैदान में होंगे.
बता दे कि AAP और कांग्रेस दिल्ली में मिल कर चुनाव लड़ रहे है. राष्ट्रीय राजधानी में लोक सभा की सात सीटें है. यहां की चार सीटों पर AAP चुनाव लड़ रही है तो वही तीन सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारेंगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क