अजब-गजब मामला: शख्स ने की पांच शादियां, सभी पत्नियों को उसने बताया कि वो है दरोगा… आगे क्या हुआ?
यूपी के बरेली में एक दूल्हे का फर्जीवाड़ा सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने पांच शादियां की है. लेकिन पांचवी शादी करते ही उसकी पोल खुल गई. इसके बाद से वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
मामला बरेली के नवाबगंज का है. यहां के एक युवक ने खुद को दरोगा बताते हुए पांच शादियां की. हालांकि, पांचवीं शादी के बाद उसका सच सबके सामने आ गया.
ससुराल पहुंचकर जब नवविवाहिता को अपने साथ हुए फरेब का पता चला तो उसके होश उड़ गए. पीड़िता ने जब इस बात का विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया गया.
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी खुद को थानेदार बताता था और रौब झाड़ता था. युवती के परिवार वालों ने उसे सच में थानेदार समझकर अपनी बेटी की शादी उससे कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दहेज में ढाई लाख रुपये भी दिए थे.
पीड़िता के परिजनों ने जब आरोपी के बारे में पता लगाया तो समाने आया कि उसने इस शादी से पहले भी 4 शादियां कर रखी हैं. चारों पत्नियां अलग रहती हैं और सभी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने इससे पहले चार शादियां की थी. और अब उसे पता चला है कि यह उसकी (उसके पति की) पांचवीं शादी है.
एक पत्नी गाजियाबाद, दूसरी बरेली, तीसरी और चौथी पत्नी बीसलपुर थाना क्षेत्र (बरेली) की रहने वाली हैं.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं. FIR दर्ज कर ली गई है. जल्द ही आरोपी को ढूंढ लिया जाएगा. सच्चाई क्या है इसका पता लगाया जा रहा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क