आइसक्रीम में निकली थी “मानव उंगली”, पुलिस जांच में “पता चला” किसकी हो सकती है उंगली?

कुछ दिन पहले एक मामला सामने आया था जिसमें मुंबई के रहने वाले एक डॉक्टर ने दावा किया था कि ऑनलाइन आर्डर करके मंगाई गई आइसक्रीम में मानव उंगली थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इंडिया टुडे ने पुलिस जांच के हवाले से रिपोर्ट किया है कि आइसक्रीम में पाई गई “मानव उंगली” संभवतः यम्मो आइसक्रीम की पुणे फैक्ट्री में काम करने वाले किसी कर्मचारी की थी.
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आइसक्रीम निर्माता की पुणे फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी की हाल ही में उंगली में चोट लग गई थी. पुलिस को संदेह है कि मुंबई के डॉक्टर द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मिली “उंगली” इसी व्यक्ति की है.
पुलिस ने कर्मचारी का डीएनए नमूना जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेज दिया है.
यह बात तब की है जब मुंबई के मलाड निवासी डॉ. ब्रेंडन फेराओ ने एक ऑनलाइन ऐप के जरिए तीन आइसक्रीम कोन ऑर्डर किए थे.
आइसक्रीम खाते समय डॉ. फेराओ को पता चला कि उनके मुंह में “मानव उंगली” थी जिस पर नाखून भी था. इससे डॉ. फेराओ घबरा गए थे. इसके तुरंत बाद डॉ. फेराओ ने मलाड पुलिस से संपर्क करके कंप्लेंट दर्ज कराइ थी. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क