यूपी: खूंखार पिटबुल ने गाय को दबोच कर किया घायल, वीडियो वायरल
कानपुर | उत्तर प्रदेश के कानपुर में अब पिटबुल डॉग (Pitbull Dog) ने एक गाय पर हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो कानपुर के सरसैया घाट इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में पिटबुल गाय पर हमला करते हुए दिख रहा है.
गाय को पिटबुल से बचाने के लिए गाय के मालिक ने कई बार कुत्ते को डंडे से मारा, जिसके बाद गाय पिटबुल के मजबूत जबड़े से बच सकी.
वीडियो के वायरल होने पर नगर निगम के अधिकारियों ने पिटबुल को पकड़कर पिंजरे में डाल दिया. वही पिटबुल के हमले से घायल हुई गाय को पशु चिकित्सालय भेज दिया गया.
Pitbull dog bites a cow… #Kanpur #viral video pic.twitter.com/BDdmI2icKY
— Sana Zaidi (@sana_zaidisz) September 22, 2022
पिटबुल के मालिक गोल्डी मिश्रा को कुत्ते का लाइसेंस दिखाने को कहा गया है।
पिटबुल ने इसी मोहल्ले में एक हफ्ते पहले एक अन्य व्यक्ति पर भी हमला किया था.
बता दें कि पिछले दो महीनों में पिटबुल हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं. जुलाई में लखनऊ में पिटबुल डॉग के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी.
आईएएनएस