26 साल पुराने मामले में राज बब्बर को कोर्ट ने सुनाई 2 साल की जेल
लखनऊ | लखनऊ में एक सांसद/विधायक अदालत (MP/MLA Court) ने 1996 से जुड़े एक मामले में पूर्व सांसद राज बब्बर को दो साल जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने अभिनेता से नेता बने बब्बर पर 8,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
सजा की घोषणा के समय पूर्व सांसद राज बब्बर अदालत में मौजूद थे.
कांग्रेस नेता को सरकारी कर्तव्यों में दखल देने और शारीरिक हमले करने का दोषी पाया गया है.
बब्बर को 1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक सरकारी अधिकारी के साथ बदतमीजी करने का दोषी पाया गया.
पोलिंग ऑफिसर श्रीकृष्ण सिंह राणा ने 1996 में राज बब्बर के खिलाफ थाना वजीरगंज में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. शिकायत में कहा गया था कि राज बब्बर अपने समर्थकों के साथ पोलिंग स्टेशन में घुस आए थे और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों से बुरा व्यवहार और मारपीट की थी. बब्बर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में जांच के बाद चार्जशीट लगाई गई थी. अब इस मामले में कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया है.
1996 में जब यह घटना हुई थी तब राज बब्बर समाजवादी पार्टी में थे और लखनऊ से चुनाव लड़ रहे थे. घटना 2 मई 1996 की है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)