अब एनआईए करेगी नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले दवा दुकान मालिक की हत्या की जांच

The Hindi Post

नयी दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले अमरावती (महाराष्ट्र) के दवा दुकान मालिक उमेश प्रह्लाद राव कोल्हे (Umesh Prahladrao Kolhe) की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हत्या के पीछे के षड्यंत्र, संगठनों की संलिप्तता आदि की अच्छी तरह छानबीन की जाएगी.

अमरावती में अमित मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चलाने वाले कोल्हे ने फेसबुक पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखा था, जिसके बाद 21 जून को उनकी हत्या कर दी गई थी. यह हत्या कथित तौर पर नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर की गई.


यह भी पढ़े – “पैगंबर के खिलाफ बोले तो हाथ काट देंगे, आंख निकाल देंगे”, भड़काऊ बयान देने वाले मौलाना को पुलिस ने किया अरेस्ट


उमेश कोल्हे के बेटे संकेत कोल्हे ने हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद 23 जून को 22 वर्षीय मुद्दसिर अहमद और 25 साल के शाहरूख पठान को गिरफ्तार किया था.

Mobile Guru

इसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों 24 साल के अब्दुक तौफिक, 22 साल के शोएब खान और अतीब राशिद को 25 जून को गिरफ्तार किया था. एक अन्य आरोपी शमीम अहमद फिरोज अहमद अभी फरार है.

एक अधिकारी ने कहा कि कोल्हे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट एक व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर किया था. इस ग्रुप पर कोल्हो के कुछ मुस्लिम ग्राहक भी थे. इन लोगों को कोल्हो का नूपुर शर्मा को समर्थन करना पसंद नहीं आया था और इसलिए उसकी हत्या कर दी गई.

कोल्हे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे और उनकी पत्नी तथा बेटा उनके पीछे स्कूटर पर आ रहे थे जब हमलावरों ने हमला करके कोल्हे की जान ले ली.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!