बेटे सिद्धांत कपूर के कथित तौर पर ड्रग्स लेने पर पिता शक्ति कपूर की प्रतिक्रिया आई सामने
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में एक पार्टी में कथित तौर पर ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अब इस पर शक्ति कपूर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
ETimes से बातचीत में शक्ति कपूर ने कहा कि, “मैं बस इतना ही कह सकता हूँ कि यह संभव नहीं है (सिद्धांत का ड्रग्स लेना). ETimes ने रिपोर्ट किया कि, “सिद्धांत रविवार को मुंबई से बेंगलुरु के लिए निकले थे और यह घटना (ड्रग्स मामला) उसी रात एक पार्टी में हुई. कपूर परिवार को यह भी नहीं पता था कि सिद्धांत किस होटल में ठहरे है.”
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को अभी यह कन्फर्म करना बाकी है कि जो इस ड्रग्स मामले में शामिल थे क्या वो ड्रग्स का सेवन पहले ही कर चुके थे या फिर होटल में ड्रग्स लिए.
Bengaluru | Last night we got info that a party is going on & they’ve consumed drugs. We raided & detained 35 people. We didn’t find any drugs on their person but found MDMA & ganja disposed of nearby. We’ll investigate CCTV to check who disposed of it: DCP East BS Guled
— ANI (@ANI) June 13, 2022
डीसीपी, ईस्ट डिवीज़न, बेंगलुरु, डॉ भीमाशंकर ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि, “सिद्धांत कपूर की ड्रग टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनको उल्सूर पुलिस स्टेशन लाया गया है.”
सिद्धांत कई फिल्मों में काम कर चुके है जैसे – शूटआउट एट वडाला, अग्ली, चेहरे आदि.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे