कानपुर हिंसा: मौलाना अली जौहर फैंस एसोसिएशन से जुड़े चार लोग गिरफ्तार, PFI से इनके संबंधों की होगी जांच

फोटो: हिंदी पोस्ट

The Hindi Post

कानपुर में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। भारी पुलिस बल नई सड़क, परेड, बेकनगंज, यतीमखाना आदि क्षेत्रों में तैनात है। पुलिस की गश्त जारी हैं।

शनिवार को पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित चार अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। यह चारों कानपुर में पत्थरबाजी की घटना के बाद लखनऊ भाग गए थे जहां से इनको पकड़ा गया।

इस घटना में 36 नामजद और 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे लिखे गए है। पुलिस ने कहा कि एक अन्य मुकदमे में हजारों की भीड़ को भी शामिल किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है। साथ ही इनकी तलाश में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि नगर में कुछ लोगों ने सौहार्द बिगड़ने का काम किया था पर पुलिस ने अपनी कार्यवाही करते हुए स्थिति को काबू में कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि तीन एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर बेकनगंज थाने में लिखी गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कल की घटना में 36 लोगों की पहचान की गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस कमिश्नर के अनुसार चार लोग जो साजिश रचने में शामिल थे उनकी पहचान करके उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब यह जानने की कोशिश की जायेगी कि क्या इनके पीएफआई से किसी भी तरह के संबंध है। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी। साथ ही इनकी संपति जब्त की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि हयात जफर हाशमी, जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सुफियान वो चार लोग है जिनको गिरफ्तार किया गया है। यह सब मौलाना अली जौहर फैंस एसोसिएशन से संबंधित है। उन्होंने कहा कि हम कोर्ट से इन लोगों की 14 दिन की पुलिस रिमांड लेने की कोशिश करेंगे।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!