जेएनयू कैंपस में लटका मिला शख्स का शव
नई दिल्ली | जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर के जंगल इलाके में शुक्रवार को करीब 40-45 साल की उम्र के एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े छह बजे एक पीसीआर कॉल आई। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
दक्षिण पश्चिम के डीसीपी मनोज सी ने कहा, “शव की पहचान होना अभी बाकी है।”
इस बीच, दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को भी मौके की जांच के लिए बुलाया गया था।
डीसीपी ने कहा, “एक जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।”
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे