कानपुर में हुए बवाल पर योगी सरकार सख्त, आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर, चलेगा बुलडोजर
कानपुर | उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया. इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के सदस्य आमने-सामने आ गए और उन्होंने एक-दूसरे पर ईंटों से पथराव किया. उन्होंने कहा कि इस दौरान गोलीबारी भी हुई.
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग टीवी न्यूज़ चैनल पर डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद के लिए की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर नाराज थे और इसी के विरोध में वो इलाके की दुकानें बंद कराने का प्रयास कर रहे थे.
बताया कि कथित तौर पर दुकानदारों पर अपने शटर बंद करने के लिए दबाव बना रहे लोग पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. उन्होंने बताया कि बाद में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना को सूचना मिलते ही वो भी घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे. उन्होंने लोगों से अमन-चैन बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उपद्रव करने वालों की फोटो और वीडियो पुलिस के पास है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि कानपुर में हुए बवाल में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए भेजा गया। प्रभावित क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने और आगे हिंसा न हो यह सुनिश्चित करने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक हिंसा के सही कारणों की पुष्टि नहीं हुई है.
उधर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पूरे मामले में सवाल खड़े किये है. कहा कि महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नगर में रहते हुए भी पुलिस और खुफिया-तंत्र की विफलता से भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से, कानपुर में जो अशांति हुई है, उसके लिए भाजपा नेता को गिऱफ्तार किया जाए। हमारी सभी से शांति बनाए रखने की अपील है।
महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नगर में रहते हुए भी पुलिस और ख़ुफ़िया-तंत्र की विफलता से भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से, कानपुर में जो अशांति हुई है, उसके लिए भाजपा नेता को गिरफ़्तार किया जाए।
हमारी सभी से शांति बनाए रखने की अपील है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 3, 2022
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार बोले – उपद्रवियों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर
कानपुर नगर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में आज जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने वहां की दुकानें बंद करने का प्रयास किया. इसका विरोध दूसरे पक्ष के लोगों ने किया. इस बात को लेकर आपस में टकराव हुआ और पत्थरबाजी हुई. सुचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना के बाद ही अधिकारियों ने बल प्रयोग करके स्थिति को नियंत्रण में लिया. इस घटना को शासन ने बहुत गंभीरता से लिया है. आज टोटल 12 कंपनी एक प्लाटून पीएसी को कानपुर के लिए रवाना किया गया है। इसके अतिरिक्त कुछ अधिकारी भी वहां भेजे जा रहे है. जिन लोगों ने उपद्रव किया है उनकी पहचान की जा रही है. अब तक 18 लोग गिरफ्तार किये जा चुके है. हमें पर्याप्त वीडियो फुटेज मिल गए है जिनसे हम आगे की कार्रवाई करेंगे. उपद्रवियों के साथ – साथ कुछ साजिशकर्ता है उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति को ध्वस्त या जब्त किया जायेगा. इसके साथ वहां के अमन पसंद लोगों से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखे, प्रशासन का सहयोग करे और उपद्रवियों को पहचानने में हमारी मदद करिये.
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे