दर्दनाक हादसा : दुकान में लगी भीषण आग से बिहार के 11 मजदूरों की हैदराबाद में मौत

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

हैदराबाद | सिकंदराबाद में बुधवार तड़के एक लकड़ी और कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से बिहार के 11 श्रमिकों की जलकर मौत हो गई। घटना सिकंदराबाद के भोईगुड़ा इलाके की आईडीएच कॉलोनी में तड़के करीब चार बजे एक दुकान पर हुई।

पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति आग से बाहर निकलने में कामयाब रहा। उसे गांधी अस्पताल ले जाया गया। सभी पीड़ित बिहार के प्रवासी श्रमिक थे और जब आग लगी तब वे सो रहे थे।

अलग-अलग इलाकों से मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

शवों को गांधी अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि 10 शव इतनी बुरी तरह से जले हुए थे की उनकी पहचान नहीं हो सकी।

विज्ञापन
विज्ञापन

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि लकड़ी के  डिपो के मालिक की लापरवाही और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के कारण यह घटना हुई है।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आग से हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने आग में मरने वालों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सोमेश कुमार को पीड़ितों के शवों को उनके मूल स्थानों पर भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

पशुपालन मंत्री टी. श्रीनिवास यादव, मुख्य सचिव सोमेश कुमार और पुलिस आयुक्त आनंद ने घटनास्थल का दौरा किया।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!