क्या प्रतिक्रिया दी आमिर खान ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर? जानिए इस रिपोर्ट में

The Hindi Post

नई दिल्ली | बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने रविवार को कहा कि वह निश्चित रूप से ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखेंगे, क्योंकि यह भारतीय इतिहास का एक हिस्सा है, जो सभी के दिलों को झकझोर देती हैं। वह यहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के प्रमोशन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, “जो कश्मीर में हुआ, कश्मीरी पंडितों के साथ वो याकीनन बहुत दुख की बात है। ऐसी फिल्म यकीनन हर हिंदुस्तानी को देखना चाहिए और हर हिंदुस्तानी को याद रहे कि क्या हुआ था।”

विज्ञापन
विज्ञापन

आमिर ने कहा, “इस फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है जो मानवता में विश्वास करते हैं और यही इसके बारे में बहुत खूबसूरत है।” उन्होंने कहा, “मैं निश्चित रूप से फिल्म देखूंगा और फिल्म के सफल होने पर मुझे खुशी है।”

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित और अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी द्वारा अभिनीत ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज हुई थी। इसके बाद से यह बॉक्स ऑफिस पर नित नए रिकॉर्ड तोड़ रही है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!