बेंगलुरु से रिलीज होकर सबसे महंगे खिलाड़ी बने मौरिस

𝐏𝐢𝐜 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭:𝐈𝐀𝐍𝐒

The Hindi Post

चेन्नई |आईपीएल के पिछले सत्र में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस को इस साल बेंगलुरु ने रिलीज किया था लेकिन वह चेन्नई में आईपीएल 2021 सत्र के लिए गुरुवार को चल रही खिलाड़ियों की नीलामी में अबतक के सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए।

मौरिस का बेस प्राइस 75 लाख रुपए था और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। मौरिस इससे पहले सत्र में बेंगलुरु के लिए खेले थे लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी ने इस साल उन्हें रिलीज किया था।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

मौरिस आईपीएल 2020 में बल्ले से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे लेकिन उन्होंने नौ मुकाबलों में 6.63 के औसत से 11 विकेट लिए थे। इसके बावजूद राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए उनको मंहगे दाम पर खरीदा।

33 वर्षीय मौरिस अबतक चार टेस्ट, 42 वनडे औक 23 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। वह अबतक आईपीएल के सात सत्रों में खेले हैं।

मौरिस ने आईपीएल के 70 मुकाबलों में 80 विकेट लिए हैं लेकिन उनका बल्ला इस टूर्नामेंट में खासा खामोश रहा है। उन्होंने 23.95 के औसत से 551 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

बेंगलुरु ने भी मौरिस को वापस टीम में शामिल करने के लिए 9.75 करोड़ तक की बोली लगाई थी लेकिन इसके बाद वह आगे नहीं बढ़े। इससे पहले बेंगलुरु ने पिछली नीलामी में मौरिस को टीम में शामिल करने के लिए 10 करोड़ रूपये खर्च किए थे।

मौरिस ने 2019 के आईपीएल में 13 विकेट, 2017 में 12 विकेट, 2016 में 13, 2015 में 13 और 2013 में 15 विकेट लिए थे।

– आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!