सुशांत सिंह राजपूत मामला : रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के बाद वहां से निकलती हुई (फाइल फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार सुबह बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं। दिवंगत अभिनेता और रिया के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड होने की अफवाह काफी तेज थी। अभिनेत्री सफेद पहनावे में और मुंह पर मॉस्क लगाए पुलिस स्टेशन पहुंचीं।

सुशांत को रविवार सुबह को उनके बांद्रा स्थित आवास पर फंदे से लटका पाया गया था। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेता पिछले छह महीनों से क्लिनिकल अवसाद से गुजर रहे थे। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप में घोषणा की कि पुलिस सुशांत के अवसाद के कारणों की जांच करेगी।

अब तक मुंबई पुलिस ने राजपूत के रसोइए, केयरटेकर और मैनेजर्स के साथ-साथ करीबी दोस्त और फिल्मकार मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज किया है, जो उनकी आगामी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का निर्देशन कर रहे थे।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!