पालघर साधु लिंचिंग : 11 आरोपी कोरोना पॉजिटिव

The Hindi Post

पालघर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के पालघर में अप्रैल में पीट-पीटकर दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार कम से कम 11 आरोपियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक पुलिस अधकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी। अधिकारी ने कहा, “इन आरोपियों को जल्द ही वडा थाने के लॉकअप से जिला कलेक्टोरेट में बनाई गई अस्थायी जेल में शिफ्ट किया जाना था, इसलिए इन सभी की जांच कराई गई। आज 11 आरोपियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।”

उन्होंने बताया कि इस समय इन सभी को वडा के पोशेरी स्थित कोविड केयर हॉस्पिटल में अलग-थलग किया गया है। लेकिन जल्द ही इन्हें पालघर ग्रामीण अस्पताल में कैदियों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।

जिले के एक पिछड़े इलाके में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ द्वारा की गई हत्या के मामले में लगभग 160 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें 9 नाबालिग और कई स्थानीय राजनीतिक नेता भी शामिल हैं।

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!