अपने बैडरूम में बेहोश मिली थी मशहूर प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र, क्या उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया था…?, सामने आई यह जानकारी

हैदराबाद | बीते दिन मशहूर प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र के सुसाइड करने की कोशिश की खबर सामने आई थी. उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में अब खुद कल्पना राघवेंद्र का बयान सामने आया है. उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने हैदराबाद स्थित अपने घर में आत्महत्या का प्रयास किया था.
कल्पना राघवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया था. उन्होंने बताया कि उनकी दया प्रसाद (बेटी) से पढ़ाई को लेकर बहस हुई थी. उन्होंने कहा कि वह चाहती है दया हैदराबाद में पढ़ाई करे जबकि उसने इस बात को नकार दिया था. इस कारण कल्पना को नींद नहीं आ रही थी. यह बहस 03 मार्च को हुई थी.
कल्पना ने कहा, “क्योंकि नींद नहीं आ रही थी इसलिए मैंने नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया था.”
पुलिस के अनुसार, कल्पना राघवेंद्र और उनके पति पिछले पांच सालों से केपीएचबी के निजामपेट स्थित एक घर में रह रहे हैं.
पुलिस ने कल्पना राघवेंद्र के हवाले से बताया, “मैं मंगलवार (4 मार्च) को एर्नाकुलम से लौटकर आई. तमाम कोशिशों के बावजूद मैं सो नहीं पा रही थी. मैंने आठ गोलियां (खा) ली लेकिन फिर भी मुझे नींद नहीं आई. फिर मैंने 10 और गोलियां खाई. उसके बाद मुझे नहीं पता कि क्या हुआ.”
जिस समय कल्पना ने नींद की गोलियां खाई उस टाइम पर उनके पति प्रसाद घर पर नहीं थे. उन्होंने कल्पना को कई फोन किए पर कोई जवाब नहीं मिला. इससे परेशान होकर उन्होंने कॉलोनी के लोगों को सूचना दी.
कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया. कल्पना अपने बैडरूम में बेहोश पड़ी थी. इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया था.
पुलिस ने बताया, “कल्पना राघवेंदर को होश आ गया है और उन्होंने बताया है कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश नहीं की थी. उन्होंने कहा कि बेटी के साथ हुए विवाद के बाद उन्होंने बहुत अधिक नींद की गोलियां खा ली थी.”
कल्पना की बेटी ने अस्पताल में मीडियाकर्मियों को बताया, “मेरी मां ने आत्महत्या की कोई कोशिश नहीं की. तनाव के कारण उन्होंने नींद की गोलियों का हल्का ओवरडोज़ ले लिया था. हमारा परिवार बिल्कुल ठीक है. मेरे माता-पिता खुश हैं. मैं खुश हूं. मेरी मां बिल्कुल ठीक है. वह कुछ दिनों में ठीक हो जाएगी.”
कल्पना जिन्होंने अपना करियर पांच साल की उम्र से एक सिंगर के तौर पर शुरू किया था, ने मलयालम, तेलुगु और तमिल सहित विभिन्न भाषाओं में 1,500 से भी ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं.
प्रसिद्ध पार्श्व गायक टीएस राघवेंद्र और स्लूचना की बेटी – कल्पना ने एमएस विश्वनाथन, इलियाराजा, एआर रहमान, एसपी बालासुब्रमण्यम और केएस चित्रा जैसे प्रमुख संगीत निर्देशकों और गायकों के साथ काम किया है.
उन्हें लोकप्रिय संगीत रियलिटी शो ‘स्टार सिंगर’ के पांचवें सीजन की विजेता के रूप में जाना जाता है. उन्हें जूनियर एनटीआर द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस तेलुगु के पहले सीजन में भी देखा गया था.
IANS