वक्फ बोर्ड की जमीन पर लग रहा मेला, महाकुंभ को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बड़ा बयान, VIDEO

The Hindi Post

बरेली | प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. महाकुंभ मेले में मुस्लिमों के प्रवेश और दुकानें लगाने को लेकर बयानबाजी तेज है. इस बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बड़ा दावा करते हुए महाकुंभ स्थल की जमीन को वक्फ की संपत्ति करार दिया.

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रविवार को एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है और इसके सबूत भी दिए हैं. इसकी मिसालें भी बहुत सारी मिलेंगी. महाकुंभ मेले में अखाड़ा परिषद, नागा संन्यासियों और स्वामी बाबाओं ने मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया लेकिन खुद प्रयागराज के जो मुसलमान हैं, उनमें से एक सरताज ने इस बात की जानकारी दी कि जिस जमीन के ज्यादातर हिस्से पर शामियाने और तंबू लगाए गए हैं, वो जमीन वक्फ की है और वहां के मुसलमानों की है. ये जमीन लगभग 54 बीघा है.

उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद भी मुसलमानों की दरियादिली देखिए कि उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए मेले की तैयारियों पर कोई आपत्ति नहीं की. मगर अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोगों की तंग दिली देखिए कि वे मेले में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं. मेले में मुसलमानों को दुकानें लगाने के लिए मना कर रहे है. वक्फ की 55 बीघा जमीन पर मेला लग रहा है. इन तमाम चीज़ों को बहुत गौर से साधु संतों को सोचना चाहिए. उन्हें इस तरह की सोच को छोड़ना होगा. मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा. वहां के जो जिम्मेदार लोग हैं उन लोगों को इस पर गौर करना चाहिए.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!