बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने …..

The Hindi Post

नोएडा | मुंबई पुलिस ने नोएडा से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस शख्स पर आरोप है कि इसने कुछ दिन पहले बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस में फोन कर उनको जान से मारने की धमकी दी थी. बाबा सिद्दीकी की कुछ दिनों पहले ही मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. विधायक जीशान सिद्दीकी को मिली धमकी के बाद पुलिस में FIR दर्ज की थी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया था. धमकी भरा कॉल बीते शुक्रवार शाम को आया था. ऐसा बताया जा रहा है, कि फोन ऑफिस के WhatsApp पर शख्स ने जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी और पैसों की मांग की थी.

इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी और कॉल करने वाले आरोपी की तलाश भी कर रही थी.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल इस मामले में एक 20 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है और अभी तक पूछताछ में किसी भी गैंग से उसका संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है.

नोएडा पुलिस से उस बारे में मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद तैयब निवासी दिल्ली को बांद्रा (मुम्बई) पुलिस द्वारा नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!