मंदिर में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, कम से कम 154 लोग घायल

The Hindi Post

कासरगोड | केरल के कासरगोड में एक मंदिर में पटाखों के कारण हुए हादसे में कम से कम 154 लोग घायल हो गए हैं. इनमें आठ की हालत गंभीर है.

यह घटना अंजूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में सोमवार आधी रात के बाद हुई जब 1500 से अधिक लोग पारंपरिक थेय्यम महोत्सव में शामिल होने के लिए मंदिर में एकत्र थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब पटाखों से उठी चिंगारी मंदिर के एक कमरे में रखे अन्य पटाखों पर गिर गई जिससे विस्फोट हो गया.

अधिकारियों के अनुसार, एक व्यक्ति की हालत नाजुक है और आठ गंभीर रूप से घायल हैं. कुल मिलाकर 154 लोग इस विस्फोट और उसके बाद मची भगदड़ में घायल हुए हैं. इनमें से 97 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.

मंदिर प्रबंधन ने लगभग 25,000 रुपये के हल्के पटाखे खरीद के रखे थे. इन पटाकों को जलाया जाना था पर उसे पहले ही यह हादसा हो गया.

इस घटना में घायल एक युवती ने बताया कि जैसे ही चिंगारी पटाखों पर गिरी वहां मौजूद लोग भागने लगे. उसने कहा, “मैं और कुछ अन्य लोग गिर पड़े और हमें चोटें आई. मेरी बहन सुरक्षित बच गई है.”

स्थानीय विधायक एम. राजगोपाल ने इस घटना को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” कहा और जिला कलेक्टर से बात की.

कासरगोड सांसद राजमोहन उन्नीथन ने बताया कि आधी रात के बाद त्योहार का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ.

मंदिर समिति के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया है, और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि मंदिर प्रबंधन ने पटाखे फोड़ने के लिए अनिवार्य लाइसेंस नहीं लिया था.

आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!