सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बीच, सलीम खान ने कहा – “सलमान माफी नहीं मांगेगा”

सलमान खान अपने पिता सलीम खान के साथ (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि सलमान माफी नहीं मांगेगे क्योंकि उन्होंने कभी काले हिरण को नहीं मारा. एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा कि सलमान ने कभी जानवरों का शिकार नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि सलमान खान को मिल रही धमकियां सिर्फ उगाही के लिए हैं. सलीम खान ने कहा, “माफी मांगना मतलब यह स्वीकार करना कि सलमान ने मारा है. सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा. सलमान ने कभी साधारण कॉकरोच को भी नहीं मारा. हम हिंसा में विश्वास नहीं रखते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “सलमान किससे जा के माफी मांगे? आपने कितने लोगो से माफी मांगी है, कितने जानवरो की आपने जान बचाई है?”

सलीम खान ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि सलमान ने कोई अपराध नहीं किया है. उन्होंने कहा, “क्या कोई गुनाह किया है? आपने देखा है? आपको मालूम है, जांच पड़ताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की.”

“सलमान ने कहा मैं तो उस टाइम पर था भी नहीं. उसको जानवर मारने का कोई शौक नहीं. वो जानवरो से मोहब्बत करता है.”

बता दे कि हाल ही में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी एक्टर सलमान खान के काफी करीबी थे. इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है. इसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!