वाराणसी में साधु वेशधारी की हत्या, किशोरों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस कर रही जांच
वाराणसी के चेतगंज चौराहा के समीप शराब ठेके के नजदीक एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मृतक साधु के वेश में थे. उनका नाम पप्पू था और वह लगभग 45 वर्ष की उम्र के थे. हत्या क्यों की गई यह अभी स्पष्ट नहीं है.
पुलिस ने जानकारी दी कि साधु वेशधारी पप्पू (45) और कुछ किशोरों की कहासुनी हुई थी. किशोरों ने कथित तौर पर पप्पू को मारा-पीटा. इससे उनकी जान चली गई. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि चार से पांच किशोरों ने पप्पू से मारपीट की थी. इससे वह बेहोश हो गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
चेतगंज थाने की पुलिस चार किशोरों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है.
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि किशोरों से पूछताछ कर घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है.
इस घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर लिखा, “देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में एक साधु की अपराधियों द्वारा सरेआम बेरहमी से की गयी हत्या, उप्र में बेख़ौफ़ घूम रहे दुर्दांत गैंग का सच सामने ला रही है. भाजपा सरकार जब ये कहती है कि अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गये हैं तो इसका मतलब होता है वो सच से मुँह मोड़ रही है. दरअसल भाजपा राज में अपराधियों कहीं गये नहीं हैं, उनका भाजपाईकरण हो गया है.”
देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में एक साधु की अपराधियों द्वारा सरेआम बेरहमी से की गयी हत्या, उप्र में बेख़ौफ़ घूम रहे दुर्दांत गैंग का सच सामने ला रही है।
भाजपा सरकार जब ये कहती है कि अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गये हैं तो इसका मतलब होता है वो सच से मुँह मोड़ रही है। दरअसल भाजपा राज…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 16, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क