आतिशी होंगी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री
मंगलवार (17 सितंबर) को आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक हुई. यह बैठक दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर हुई. इसमें आतिशी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. यानि आतिशी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी.
वही दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम उप-राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंप देंगे.
बता दे कि आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित और बीजेपी की सुषमा स्वराज दिल्ली की कमान संभाल चुकी है. आतिशी दिल्ली की कालकाजी सीट से विधायक है. वह वर्त्तमान में सरकार के कई विभागों को संभाल रही है. उन्हें अरविंद केजरीवाल के करीबियों में गिना जाता है.
जबसे अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने की बात कही तबसे कयास लगाए जा रहे थे कि आतिशी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री हो सकती है. मुख्यमंत्री को लेकर जिन अन्य नामों की चर्चा थी उनमें कैलाश गहलोत, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज का नाम शामिल था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क