कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोली विनेश फोगाट, कहा- “जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था तब…..”
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए है. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद विनेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए बहुत कुछ कहा.
वह बोली, “कांग्रेस पार्टी का मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं, बुरे टाइम में पता चलता है कि अपना कौन है. जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे तो बीजेपी को छोड़कर देश में जितनी भी पार्टियां है वो हमारे साथ में थी. मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के साथ बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है और लड़ाई लड़ने को सड़क से लेकर संसद तक तैयार है.”
विनेश ने कहा कि जो लड़ाई थी वो जारी है, हम वो लड़ाई भी जीतेंगे. हम डरेंगे नहीं और पीछे नहीं हटेंगे. हम हर उस महिला के साथ खड़े है जो अपने को बेबस और लाचार समझती है.
उन्होंने कहा, “मैंने चाहती तो जंतर-मंतर पर रेसलिंग को छोड़ सकती थी. बीजेपी आईटी सेल ने झूठ फैलाया कि हमारा करियर खत्म हो गया है. हम नेशनल नहीं खेलना चाहते. मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेला, ओलंपिक खेला. ओलिंपिक के फाइनल में पहुंची पर भगवान को कुछ और ही मंजूर है.”
उन्होंने कहा कि मैं आज से नई पारी की शुरुआत कर रही हूं. वीडियो में देखिए और क्या कहा विनेश फोगाट ने –
Delhi: Vinesh Phogat, after joining Congress, says, “I thank Congress very much because, as they say, in bad times, we find out who is truly with us…” pic.twitter.com/2Pl0Y7OOj0
— IANS (@ians_india) September 6, 2024
Hindi Post Web Desk