हीट वेव के चलते इन दो शहरों के 8वीं तक के स्कूल बंद

The Hindi Post

नोएडा/गाजियाबाद | बढ़ते पारे और हीट वेव के चलते नोएडा और गाजियाबाद में DM ने प्राइमरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी है.

बाकायदा प्रशासन ने पत्र लिखकर इसकी सूचना सभी स्कूलों को जारी की है. इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूल शामिल हैं.

नोएडा में रविवार को पारा तकरीबन 46 डिग्री तक पहुंच गया था. इसके और बढ़ने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो-तीन दिन गर्म रहेंगे. लू चलेगी और हीट वेव के आसार हैं. बढ़ते पारे को लेकर नोएडा और गाजियाबाद में जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं.

नोएडा में DM मनीष वर्मा के आदेश के मुताबिक, स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे, जिनमें सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड सहित प्राइवेट स्कूल शामिल हैं.

नोएडा में जारी पत्र में छुट्टी कब तक की गई है, इसके लिए कोई डेट नहीं बताई गई है. उधर गाजियाबाद जिलाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए 25 मई तक सभी स्कूलों को छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में हीट वेव के और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका है.

डॉक्टरों ने लोगों को ज्यादातर घर में ही रहने की सलाह दी है. उनका कहना है कि अगर बाहर जाना है तो ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें और आंखों की हिफाजत के लिए चश्मा लगाएं.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!