अभिनेता आमिर खान ने दर्ज कराई FIR, कहा “35 साल के करियर में …….”

The Hindi Post

अभिनेता आमिर खान ने फर्जी विज्ञापन प्रसारित करने को लेकर FIR दर्ज कराई है. यह FIR मुंबई पुलिस ने दर्ज की है.

इस विज्ञापन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आमिर खान का एक फेक (फर्जी) वीडियो बनाया गया. विज्ञापन के माध्यम से एक राजनीतिक दल पर निशाना साधा गया है.

यह एक कथित एआई-जनरेटेड डीप फेक वीडियो है.

आमिर खान के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि अभिनेता ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और इस बारे में जानकारी अधिकारियों को दे गई है.

प्रवक्ता ने कहा, ”हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं किया है. उन्होंने पिछले कई चुनावों में चुनाव आयोग की ओर पब्लिक के बीच जागरूकता अभियान चलाए है और कोशिश की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा वोट करें. हम वायरल हुए वीडियो से चिंतित हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक विशेष राजनीतिक दल को बढ़ावा दे रहे हैं.”

प्रवक्ता ने आगे कहा, “वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह एक फर्जी वीडियो है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में FIR दर्ज करने सहित इस मुद्दे से संबंधित विभिन्न अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी है. आमिर खान सभी भारतीयों से आग्रह करना चाहते हैं कि वे बहार निकले और मतदान करें.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!