रूस की राजधानी मास्को में बड़ा आतंकी हमला, लोगों पर आतंकियों ने बरसाई गोलियां, 60 से ज्यादा की मौत, VIDEO

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

मॉस्को | मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या 60 से अधिक हो गई है. शनिवार को रूस की जांच समिति (आईसीआर) ने कहा, “इस आतंकवादी हमले में 60 से अधिक लोग मारे गए हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.”

इससे पहले 40 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी. बुलेट प्रूफ जैकेट पहने और असॉल्ट राइफलों से लैस तीन से पांच अज्ञात बंदूकधारियों ने शुक्रवार को मॉस्को के एक मॉल में अंधाधुंध फायरिंग करके लोगों की नींद सुला दिया था.

क्रोकस सिटी मॉल नरसंहार मामले की जांच एफएसबी (सुरक्षा एजेंसी) कर रही है.

स्थानीय समय के अनुसार, रात 8 बजे के आसपास आतंकियों ने हमला किया जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई.

हमलावरों ने म्यूजिक कॉन्सर्ट (संगीत समारोह) में आए लोगों को निशाना बनाया. इस हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.एक वीडियो में घटनास्थल पर चारों ओर शव बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं. आतंकियों ने मॉल में आगे लगाने के लिए कथित तौर पर हथगोले भी फेंके थे.

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा: “रूसी विदेश मंत्रालय को मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में हुई भयानक त्रासदी के बाद दुनिया भर से आम नागरिकों से संवेदना व्यक्त करने वाले फोन कॉल आ रहे हैं. वे इस खूनी आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!