दर्दनाक घटना: घर में आग लगने से 6 लोगों की मौत, मृतकों में 4 महिलाएं शामिल

आग पर काबू करने का प्रयास करते हुए अग्निशमन विभाग के जवान (फाइल फोटो)

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार को एक घर में आग लगने से चार महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में चार महिलाएं शामिल है.

आग इतनी भीषण थी कि घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला. कुछ लोगों ने छत के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश की पर नाकाम रहे.

दमकल की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, रात 8.07 बजे जेडपी ब्लॉक, पीतमपुरा इलाके से एक घर में आग लगने की सूचना मिली.

आग 4 मंजिली इमारत की ऊपरी मंजिल और पहली मंजिल पर लगी थी.

गर्ग ने कहा, “हमने 7 लोगों को घर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. कुल 8 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग पूरी तरह से बुझ गई है.”

आग लगने से घर में धुआं भर गया था. सातों लोगों को अत्यंत झुलसी अवस्था में निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया था. एक व्यक्ति की हालत गंभीर है.

दिल्ली पुलिस के डीसीपी जितेंद्र मीणा ने हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है. इनमें चार महिलाएं और दो पुरुष हैं. पुलिस मृतकों व झुलसे लोगों की पहचान करने में जुटी है. मीणा ने कहा कि सभी इस मकान में किराएदार के तौर तौर रहते थे.

आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!