नैनीताल में बड़ा हादसा: 500 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, 9 लोगों की मौत

The Hindi Post

नैनीताल | नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया था. इस घटना में 9 लोगों की जान चली गई है.

हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया था. इस दर्दनाक हादसे में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने ओखलकांडा अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हल्द्वानी रेफर किया गया था जिसमें से टैक्सी चालक ने धारी के पास दम तोड़ दिया. वहीं, एक व्यक्ति का ओखलकांडा में इलाज चल रहा है.

हादसे में मृतकों का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके लिए नैनीताल सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने एक टीम घटनास्थल पर भेजी है. बताया जा रहा है कि बाइक और टैक्सी वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई थी जिसके बाद बाइक और वाहन दोनों 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरे थे.

मृतकों में धनी देवी, तुलसी प्रसाद, रमा देवी, तरूण पनेरू, देवीदत्त, नरा पनेरू शामिल हैं. सभी एक ही परिवार/बिरादरी के बताए जा रहे हैं. ये सभी ग्राम डालकन्या के रहने वाले थे. इसके अलावा दो सगे भाई जो बाइक पर सवार थे उनकी भी ओखलकांडा अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. दोनों भाइयों की पहचान शिवराज सिंह और नवीन सिंह के रूप में हुई है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!