पाकिस्तान की महिला पत्रकार ने भारत की न्यूजीलैंड के हाथों हार के लिए मांगी थी दुआ, अब हो रही ट्रोल
भारतीय टीम का लोहा दुनिया ने मान लिया है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हरा के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है. भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया था.
भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी थी. उसने न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया था. मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 327 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था. बात करे पाकिस्तान की तो उसने इस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन किया और सेमी फाइनल की रेस से बाहर हो गई.
भारतीय टीम को जीतता देख, पाकिस्तान के सीने पर सांप लोट रहे है. इसका जीता जागता उदहारण है पाकिस्तान की पत्रकार हरीम शाह जिन्होंने भारतीय टीम की हार की दुआ मांगी थी. हालांकि, हुआ इसके ठीक उलट. पाकिस्तान की टीम हार कर वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गई. अब हरीम खूब ट्रोल हो रही है.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, “आज मैंने भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत के लिए अल्लाह से दुआ की. इंशाअल्लाह, अल्लाह मेरी दुआ सुनेगा और न्यूजीलैंड आज का सेमीफाइनल जीतेगा. आमीन.!!”
Today, I prayed to Allah for New Zealand’s victory against India. Inshallah, Allah will hear my prayer, and New Zealand will Win today’s semi-final. Ameen.!! 🤲🏻#INDvsNZ pic.twitter.com/FLY9PbPj5H
— Hareem Shah (@_Hareem_Shah) November 15, 2023
इसके साथ ही उन्होंने दुआ मांगते हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी. एक यूजर ने हरीम शाह को ट्रोल करते हुए कहा कि कभी किसी के गिरने की दुआ नहीं मांगनी चाहिए, उसे शैतान भी पूरा नहीं करेगा. एक अन्य यूजर ने कहा, मोहम्मद शमी की मेहनत के आगे पाकिस्तान के 25 करोड़ लोगों का श्राप बर्बाद हो गया.
Tight security, unhealthy food, rigged umpiring and an extremist crowd – that’s how India ensured Pakistan’s exit from the World Cup. I urge @ICC not to host any future event in India; otherwise, we won’t participate.#PAKvsENG pic.twitter.com/OkxycMme9c
— Hareem Shah (@_Hareem_Shah) November 11, 2023
इससे पहले जब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हुई थी तो हरीम ने इसके लिए भी भारत को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने 9 नवंबर को X पर पोस्ट कर लिखा था, “कड़ी सुरक्षा, खराब खाना, अंपायरिंग में धांधली और चरमपंथी भीड़ के कारण भारत ने पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर किया है. मैं आईसीसी से आग्रह करती हूं कि भारत में भविष्य में किसी भी कार्यक्रम की मेजबानी न हो, नहीं तो हम हिस्सा नहीं लेंगे.”
हरीम के इन दोनों पोस्ट पर भारतीय फैंस खूब मजे ले रहे है. उनका मजाक बनाया जा रहा है. साथ ही सबक भी दिया जा रहा है कि भारत का बुरा मत चाहो बल्कि अपने देश पर ध्यान दो.