चुनाव प्रचार के दौरान वाहन की छत्त से नीचे गिरे नेता जी, सामने आया वीडियो

Photo: IANS

The Hindi Post

तेलंगाना राज्य के मंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव गुरुवार को निजामाबाद जिले के आर्मूर कस्बे में एक रोड शो के दौरान चुनाव प्रचार वाहन से गिर गए. वह चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए बस से रोड शो कर रहे थे. बस की छत्त पर खड़े होकर वह और पार्टी के अन्य नेता, लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. इसी दौरान, ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी. इसका नतीजा यह हुआ कि केटी रामाराव और अन्य नेता बस से नीचे आ गिरे.

बताया जा रहा हैं कि बस के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे जिससे बस की रेलिंग टूट गई. इसी कारण केटीआर, सुरेश रेड्डी और जीवन रेड्डी का संतुलन बिगड़ गया था और वे गिर पड़े. हालांकि, इस घटना में केटीआर को किसी तरह की चोट नहीं आई है.

यह घटना तब हुई जब केटीआर अन्य लोगों के साथ आर्मूर से बीआरएस उम्मीदवार जीवन रेड्डी द्वारा नामांकन दाखिल करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय जा रहे थे.

केटीआर के कार्यालय ने कहा कि इस घटना के बाद, केटीआर ने रोड शो पूरा किया और बाद में वह कोडंगल के लिए रवाना हो गए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!