पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 35 की मौत, 200 घायल
पेशावर | बाजौर के खार में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान रविवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के स्थानीय नेता सहित कम से कम 35 लोग मारे गए है. जियो न्यूज ने यह जानकारी दी.
कार्यवाहक सूचना मंत्री फिरोज जमाल शाह काकाखेल ने जियो न्यूज को बताया कि जेयूआई-एफ नेता के भाषण के दौरान हुए विस्फोट में 200 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.
जिला आपातकालीन अधिकारी ने बताया कि घायलों को टिमरगारा और पेशावर के अस्पतालों में भी भेजा जा रहा है.
Extremely graphic
Breaking 🚨🚨🚨🚨
Moment of explosion:
Bajaur Jamiat Ulema-e-Islam Workers Convention Blasts video released‼️ pic.twitter.com/bKeTSrrlvj
— Aqssss (@AqssssFajr) July 30, 2023
खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) अख्तर हयात खान ने पुष्टि की कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह एक आत्मघाती हमला था.
उन्होंने कहा कि जांच टीमें विस्फोट स्थल से सबूत इकट्ठा कर रही हैं.
Bomb bIast in Pakistan, in which more than 40 people are kiIIed.
Btw there’s no BJP-RSS or Hindutvvadis are there… Whom will international seculars blame? pic.twitter.com/jTq3c1BsUj
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 30, 2023
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज ने घटना की जांच करने और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के निर्देश जारी किए हैं.
आईजी फ्रंटियर कोर (एफसी) मेजर जनरल नूर वली खान मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए बाजौर पहुंच गए हैं. सीएमएच पेशावर को अलर्ट पर रखा गया है और सुरक्षा बलों और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है.
जेयूआई-एफ खैबर पख्तूनख्वा के प्रवक्ता अब्दुल जलील खान ने जियो न्यूज को बताया कि विस्फोट शाम करीब चार बजे हुआ जब मौलाना लईक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि सम्मेलन के दौरान जेयूआई-एफ एमएनए मौलाना जमालुद्दीन और सीनेटर अब्दुल रशीद भी मौजूद थे.
आईएएनएस