फ्लाइट के अंदर फट गया यात्री का मोबाइल फोन, फिर…

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: हिंदी पोस्ट)
दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान में एक यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी फट गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तब घटी जब विमान टेक ऑफ कर रहा था. (विमान में) फोन के ब्लास्ट हो जाने के चलते विमान की उदयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. ये फ्लाइट उदयपुर से दिल्ली जा रही थी.
मोबाइल फटने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. ब्लास्ट की आवाज सुनकर यात्री घबरा गए. रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में 140 यात्री सवार थे.
सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एयरपोर्ट पर फ्लाइट की पूरी जांच की गई. तकनीकी जांच के बाद विमान को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरजेंसी लैंडिंग के एक घंटे के भीतर ही विमान उदयपुर से दिल्ली के लिए उड़ गया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क