युवती को भगाकर ले गया था युवक, जेल जाने के डर से निगल गया छिपकली; कराया गया अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
जेल जाने के डर से एक युवक ने रविवार को पुलिस थाने में कथित तौर पर छिपकली को निगल लिया. इस युवक पर किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म का आरोप है.
छिपकली को निगल जाने की जानकारी तब हुई जब इस शख्स की हालत बिगड़ गई. तुरंत ही दुष्कर्म के आरोपी को पहले भीतरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल रेफेर कर दिया गया.
14 जून को लड़की के पिता ने पुलिस को सूचित किया था कि उनकी 18 वर्षीय बेटी को (उनकी) एक महिला रिश्तेदार अपने साथ ले गई.
पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस को लड़की की लोकेशन बेंगलुरु में मिली. पुलिस लड़की तक पहुंच पाने में सफल रही. उन्होंने लड़की को रेस्क्यू कर लिया.
पुलिस युवक से पूछताछ कर रही थी. इस दौरान, उसके अपना नाम महेश बताया. महेश ने पुलिस को बताया कि वो फतेहपुर का रहने वाला है.
लड़की ने अपने बयान में कहा कि उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया.
महेश जो की पुलिस लॉकअप में बंद था, ने जेल जाने के डर से (लॉकअप में) छिपकली खा ली.
एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने कहा, ”आरोपी की हालत स्थिर है. घटना की जांच की जा रही है.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क