पूर्व डिप्टी CM को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

The Hindi Post

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने रविवार को राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. सोनी पर आरोप है कि उन्होंने 2016 से 2022 के बीच आय से अधिक संपत्ति अर्जित की.

विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि ओपी सोनी के खिलाफ अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (बी) और 13 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने आगे कहा कि इस मामले में जांच करने के आदेश 10 अक्टूबर 2022 को दिया गया था.

अधिक जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी ने कहा कि 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम और उनके परिवार की आय 4,52,18,771 रुपये थी, जबकि खर्च 12,48,42,692 रुपये था. यह उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 7,96,23,921 रुपये या 176.08 प्रतिशत अधिक था.

उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान सोनी ने अपनी पत्नी सुमन सोनी और बेटे राघव सोनी के नाम पर संपत्तियां बनाई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!