शाहरुख खान को लगी चोट, नाक से निकला खून, अस्पताल ले जाया गया

फाइल फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान लेकर अब एक बड़ी खबर आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में शूटिंग के दौरान शाहरुख खान घायल हो गए. इस दौरान उनकी नाक से खून भी आया. आनन-फानन में शाहरुख को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा जहां उनकी माइनर सर्जरी की गई.

ADVT.

रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख इन दिनों अमेरिका के लॉस एंजिल्स में शूटिंग कर रहे हैं. घटना से संबंधित एक सूत्र ने बताया कि शाहरुख एक प्रोजेक्ट के लिए लॉस एंजिल्स में शूट कर रहे थे और उनकी नाक में चोट लग गई. उनका खूब बहने लगा, जिसके बाद तुरंत एक्टर को अस्पताल ले जाया गया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!