आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार पर बड़ी कार्रवाई, भारतीय पुलिस सेवा से किए गए बर्खास्त
जेल में बंद आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार को केंद्र सरकार ने बर्खास्त कर दिया है. पाटीदार महोबा के खनन कारोबारी की मौत के मामले में जेल में बंद है.
पाटीदार को बर्खास्त करने की सिफारिश राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से की थी.
महोबा के एसपी रहने के दौरान खनन कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये थे.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साल 2020 में वायरल हुआ था.
इसके दो दिन बाद इंद्रकांत त्रिपाठी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर पाटीदार सहित तीन अन्य के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था.
इसके बाद पाटीदार फरार हो गए थे. पाटीदार पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.
दो साल तक फरार रहने के बाद पाटीदार ने 15 अक्टूबर 2022 को लखनऊ की अदालत में आत्मसमर्पण किया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क