जंतर-मंतर: पुलिस और धरना दे रहे पहलवानों के बीच कहासुनी, झड़प, VIDEO
नई दिल्ली | ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस पर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों/जवानों ने उनके एक प्रदर्शनकारी साथी के साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया. यह कथित घटना जंतर-मंतर पर घटी.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित अन्य महिला खिलाड़ियों को गालियां दी.
बजरंग ने दो पुलिस अधिकारियों की ओर इशारा करते हुए कहा, “उन्हें देखो, वे नशे में हैं.”
इस बीच विनेश मदद के लिए रो रही साक्षी को सांत्वना देती नजर आई.
विनेश ने यह भी कहा कि पुलिस की पिटाई में उनका भाई घायल हो गया है. उन्होंने कहा, “मुझे धक्का दिया गया और गालियां भी दी गई.”
Wrestlers allege drunk policemen shoved & abused @Phogat_Vinesh and @SakshiMalik at Jantar Mantar late night tonight. “behen ki gali di mereko!” Vinesh can be heard saying in a video. Protesters were trying to bring in beds to sleep on because of rains, which led to a scuffle. pic.twitter.com/P6RWfDFlhj
— Shubhangi Misra (@shubhangi_misra) May 3, 2023
कथित मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.
इससे पहले बुधवार को आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य पहलवानों से मुलाकात की. भारतीय पहलवान कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.
आईएएनएस